एक जमाना था जब चिट्ठी-पत्री प्यार जताने का माध्यम होता था। वक्त बदलने के साथ तरीका भी आधुनिक होता गया। अब जमाना बहुत आगे बढ़ चुका है। इन दिनों बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड बनाने के लिए डेटिंग एप्स भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं, जिनमें टिंडर का नाम भी शुमार है। इस एप पर एक लडक़े और लडक़ी की बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल एक युवक टिंडर की मदद से एक युवती के साथ डेट पर गया। हालांकि उसका अनुभव अच्छा नहीं रहा और उसने इसके बाद उस युवती से पूरी तरह से किनारा कर लिया। टिंडर पर पहले युवती ने लिखा, ब्रेकफास्ट के लिए शुक्रिया। इस पर युवक ने जवाब दिया कि तुम्हारा स्वागत है। हालांकि मैं तुम्हारे प्रति ईमानदार रहना चाहूंगा।
मुझे नहीं लगता कि हमारी बहुत बातें मिलती हैं। डेटिंग पर मेरे लिए तुमसे बात करना काफी मुश्किल हो रहा था और मैं तुम्हारे साथ अगली डेट पर नहीं जा सकता। तुम्हारे एअर फोर्स करिअर के लिए शुभकामनाएं। मुझे लगता है कि तुम हर चीज समझ पाओगी। इस पर युवती ने लिखा कि मैं तुमसे सहमत हूं। मुझे भी ऐसा ही लगता है, धन्यवाद। तुम्हें भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
बच्चों के गले में कुत्तों की तरह पट्टा बांधकर घुमाता है यह शख्स
पत्नी के साथ संभोगरत होते समय शख्स के प्राइवेट पार्ट में हुआ फ्रैक्चर
सनक में बदला शौक, स्थापित किया विश्व कीर्तिमान, शरीर पर बनाए कीड़े-मकौड़े के टैटू
Daily Horoscope