दुनिया अजीबोगरीब घटनाओं और बातों से अटी पड़ी है। सोशल मीडिया के इस दौर में हमें आए दिन हैरतअंगेज सूचनाएं मिलती रहती हैं। कई लोग कमाल कर अपना नाम कमाते हैं तो कई छोटी-छोटी बातों के कारण सुर्खियों में आ जाते हैं। हम आज आपको जिस घटना के बारे में बता रहे हैं उसमें एक महिला को छोटी सी गलती भारी पड़ गई और उसने अपनी नौकरी गंवा दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बारे में जानने के बाद लोग हैरान है कि ऐसा भी हो सकता है क्या। दरअसल चीन के हुनान के चांग्शा में एक बार में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने अपने बॉस को ऐसा रिप्लाई दिया कि उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ गया। हुआ यूं कि महिला ने बॉस को इनस्टेंट मैसेजिंग एप वीचैट पर मैसेज के साथ इमोजी सेंड कर दिया।
कंपनी के नियमों के मुताबिक कर्मचारी को रोजर लिखकर पूरा मैसेज लिखना जरूरी है, लेकिन महिला ने ओके के साथ इमोजी भी भेज दिया। कंपनी के रूल्स फॉलो नहीं करने के आरोप में महिला को इस्तीफा थमा दिया गया।
अस्पताल' शब्द ने एक बिछड़े दिव्यांग को परिवार से मिलवाया
अमेरिका से लौटे इंजीनियर ने पथरीली पहाड़ी को हरा-भरा कर दिया
मंदसौर की महिला ने हेलीकॉप्टर के लिए बैंक से कर्ज दिलाने की राष्ट्रपति से लगाई गुहार
Daily Horoscope