दुनिया अजीबोगरीब घटनाओं और बातों से अटी पड़ी है। सोशल मीडिया के इस दौर में हमें आए दिन हैरतअंगेज सूचनाएं मिलती रहती हैं। कई लोग कमाल कर अपना नाम कमाते हैं तो कई छोटी-छोटी बातों के कारण सुर्खियों में आ जाते हैं। हम आज आपको जिस घटना के बारे में बता रहे हैं उसमें एक महिला को छोटी सी गलती भारी पड़ गई और उसने अपनी नौकरी गंवा दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बारे में जानने के बाद लोग हैरान है कि ऐसा भी हो सकता है क्या। दरअसल चीन के हुनान के चांग्शा में एक बार में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने अपने बॉस को ऐसा रिप्लाई दिया कि उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ गया। हुआ यूं कि महिला ने बॉस को इनस्टेंट मैसेजिंग एप वीचैट पर मैसेज के साथ इमोजी सेंड कर दिया।
कंपनी के नियमों के मुताबिक कर्मचारी को रोजर लिखकर पूरा मैसेज लिखना जरूरी है, लेकिन महिला ने ओके के साथ इमोजी भी भेज दिया। कंपनी के रूल्स फॉलो नहीं करने के आरोप में महिला को इस्तीफा थमा दिया गया।
दो साल की बच्ची ने दाँतों से किए साँप के दो टुकड़े, साँप की हुई मौत
जमीन इंसानों की, कमाई कुत्तों की, है ना अजब मामला, आप भी पढि़ए
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कंगारू और साँप की लड़ाई, बच्चे के चलते. . .
Daily Horoscope