यह बात जानकर आपको यकीन नहीं होगा। मगर ये बात सत्य है। चीन का लेहे लेदु वाइल्ड लाइफ जू इसी प्रकार का चिड़ियाघर है। यहां खूंखार जानवर हमेशा खुलेआम घूमते हैं, उन्हें देखने के लिए लोग पिंजरों में कैद होकर आते हैं। यहां तक कि कई बार शेर और चीता जैसे खूंखार जानवर उनके इतने पास पहुंच जाते हैं कि लोग जोर-जोर से चिलाने लग जाते है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चीन का यह वाइल्ड लाइफ चिड़ियाघर चौंगक्विंग शहर में स्थित है। साल 2015 में इस चिड़ियाघर को खोला गया था। लेहे लेदु वाइल्डलाइफ जू नामक इस चिड़ियाघर में इंसानों को जानवरों के करीब जाने का बहुत ही अनोखा मौका मिलता है। सैलानी यहां के जानवरों को अपने हाथों से खाना भी खिला सकते हैं।
गुजरात : शादी कार्ड पर छपा सीएम योगी का 'बंटोगे तो कटोगे' नारा, प्रदेशभर में चर्चा
सांपों की अदालत: लसूड़िया परिहार में अद्भुत परंपरा
बयाना के निजी अस्पताल में चार पैर, चार हाथ वाले बच्चे का जन्म, भीड़ इकट्ठा, इलाज के दौरान नवजात की मौत
Daily Horoscope