नई दिल्ली। दुनियाभर में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो
चैलेंज काफी छाया हुआ है। इसे किकी डांस चैलेंज
के नाम से जाना जाता है। कई बड़े स्टार्स इस डांस को लेकर दूसरों के चैलेंज
कर रहे है। कई सारे लोगों ने अभी तक इस तरह के वीडियोज को शेयर किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जो कि हादसों को न्यौता दे रहा है। दुबुई, अमेरिका, यूरोप, इजिप्ट और
जोर्डन में इस तरह के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। वहीं दूसरी और इस डांस
को लेकर मुंबई पुलिस ने चेतावनी जारी की है।
ऐसे देते है चैलेंज...
इस डांस चैलेंज को इन माई फिलिंग चैलेंज नाम दिया गया है। इसमें
लोग चलती कार से उतरकर डांस करने लगते हैं, फिर सोशल मीडिया पर वीडियो
डालकर दूसरों को चैलेंज करते है।
चैलेंज जितना मजेदार, उतना ही खतरनाक...
ताज दीदार करने आया पर्यटक मुख्य मकबरे पर करने लगा योग, वीडियो वायरल
चूहे का पीछा करते-करते कपड़े की दुकान में घुसा अजगर
दक्षिणी राजस्थान के वागड़ अंचल डूंगरपुर में थी एक अनूठी बेडियू परम्परा,जो कुप्रथा में बदलते ही हुई समाप्त
Daily Horoscope