नई दिल्ली। घर में जब बच्चा खेलता-खेलता टेबल फैन के नजदीक चला जाता है तो
हम घबरा जाते है कि कहीं चोट नहीं लग जाए। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया में
एक ऐसा वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो
में एक शख्स तेजी से चलते हुए पंखे की पंखडियों को अपनी जीभ से रोक लेता
है। यह शख्स पंखे को अपने सिर से भी रोकता हुए नजर आ रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीडियो
की शुरुआत में यह शख्स पावरफुल मोटर लगी पंखे को स्टॉर्ट करता है। वह शख्स
पंखे को अपनी तरफ मोड़ लेता है। वह पंखे के फ्रेम को अपने दोनों हाथों से
पकड़ता है और पंखडियों को अपने सिर से रोकने की कोशिश करता है। करीब 8-10
सेकेंड तक अपने सिर से पंखडियों को रोकने की कोशिश करता है और आखिर में वह
रोक देता है।
एक पेड़ का फल ऐसा भी, जिसका स्वाद गुलाब जामुन जैसा
बिन दुल्हे-पंडित दुल्हन बनी क्षमा बिंदु, हुई एक अनोखी शादी
बिजली विभाग ने नहीं दी बिजली, विभाग में ही ये कार्य करता है शख्स
Daily Horoscope