भुवनेश्वर। आठ नवंबर को चलन के बाहर किए गए 500 रुपए के पुराने नोट से एक
लडके ने बिजली पैदा कर सभी को चौका दिया। ओडिशा के नुआपादा जिले के एक 17
वर्षीय छात्र ने पुराने 500 रुपये के नोटों से बिजली पैदा करने की तकनीक
तैयार की है। खरिअर कॉलेज के लख्मण दुन्डी नाम के एक स्टूडेंट ने 500 रुपये
के एक पुराने नोट से 5 वोल्ट बिजली पैदाकर सभी को चकित कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अंग्रेजी
अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक लख्मण ने बताया कि ऊर्जा पैदा करने
के लिए नोट पर लगी सिलिकॉन कोटिंग का इस्तेमाल किया। उन्होंने नोट को
फाड़ा, ताकि कोटिंग दिखाई देने लगे, उसे धूप में रखा। छात्रा का दावा है कि
इस प्लेट को एक बिजली की तार के जरिए ट्रांसफॉर्मर से कनेक्ट करने से
बिजली पैदा की जा सकती है।
12 अप्रैल को पीएमओ ने राज्य सरकार को
पत्र लिखकर लख्मण दुन्डी के इस दावे की सच्चाई परखने के लिए कहा था। 17 मई
को प्रदेश सरकार ने संबद्ध विभाग को लख्मण के प्रॉजेक्ट की स्टडी कर पीएमओ
को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा।
लख्मण ने बताया कि मैंने एक
ट्रांसफॉर्मर बनाया है जो सिलिकॉन प्लेट से पैदा किए गए चार्ज को स्टोर कर
सकता है। अगर पीएमओ मेरे इस इनोवेशन को पसंद करता है तो मेरे लिए गर्व की
बात होगी।
दक्षिणी राजस्थान के वागड़ अंचल डूंगरपुर में थी एक अनूठी बेडियू परम्परा,जो कुप्रथा में बदलते ही हुई समाप्त
बिल्ली की इस प्यारी मसाज को कराते वक्त दुश्मनी भूल गया कुत्ता, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश में पुलिस स्टेशन में शराब गटकने के आरोप में चूहा 'गिरफ्तार'
Daily Horoscope