• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इस शख्स ने 6 सालों से नहीं धोये बाल, परिणाम देखकर हैरान

This man did not wash his hair for 6 years, surprised to see the result - Weird Stories in Hindi

कहा जाता है कि महिलाओं के ही बाल झड़ते हैं, क्योंकि उनके बाल लम्बे होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। बाल तो पुरुषों के भी झड़ते हैं और देखा जाए तो महिलाओं के बालों से ज्यादा प्रतिशत बाल पुरुषों के झड़ते हैं। 40 की उम्र के बाद पुरुषों के बालों में तेजी से कमी होने लगती है। 55-60 तक आते-आते वो करीब-करीब पूरी तरह से गंजे होने लग जाते हैं। समय रहते यदि इस समस्या पर ध्यान दिया जाए तो बालों को झडऩे से रोका जा सकता है अन्यथा आपको भी मेरी तरह से सुनना पड़ेगा कि पूरी तरह से गंजे हो गए हो। हाल ही में एक समाचार प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ने अपने झड़ते बालों से निजात पाने के लिए उन्हें धोना ही छोड़ दिया। इसका जो परिणाम सामने आया वो बहुत चौंकाने वाला रहा। उसने देखा कि उसके बाल जो लगातार झड़ रहे थे, वो बंद हो गए और बालों ने तेजी से पुन: आना शुरू कर लिया था। उन्होंने अपने इस तरीके के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर भी किया।
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार निक कॉएट्जी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर लोगों को प्रकृति और प्राकृतिक चीजों के करीब रहने के आइडियाज देता है। इस अकाउंट को 4000 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और वो धूप के महत्व से लेकर शरीर को स्वस्थ रखने के तरीके बताते हैं। हाल ही में निक ने सोशल मीडिया साइट टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने झड़ते हुए बालों पर काबू पा लिया है।
निक ने बताया कि करीब 6 साल पहले उनके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे थे। साइड से उनके बालों के नीचे की स्किन दिखने लगी थी ऐसे में उन्हें साथ में एक अतिरिक्त शर्ट भी कैरी करनी पड़ती थी क्योंकि उनकी पहनी हुई शर्ट पर बाल झड़-झडक़र चिपक जाते थे। तब उन्होंने फैसला किया कि वो अपने बालों पर शैम्पू नहीं लगाएंगे। पिछले 6 सालों से निक ने बालों पर शैम्पू की एक बूंद भी नहीं लगाई है और उनके बाल चमत्कारी ढंग से बढऩे शुरू हो गए हैं।
निक ने वीडियो में बताया कि शैम्पू में इतने केमिकल होते हैं जो हमारे बालों को खराब कर देते हैं। ऐसे में उन्होंने शैम्पू जैसे ही बंद किया, उसके कुछ ही दिन बाद से उनके बालों की ग्रोथ बढ़ गई। अब वो हर किसी को यही सलाह देते हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने सिर पर पानी तो रोज डालते हैं मगर बाल में शैम्पू नहीं लगाते। इससे उनके बालों के नेचुरल तेल की भी रिकवरी हो गई है। बिना शैम्पू के कुछ दिन बाल रूखे लगते हैं मगर अपने आप बाल से नेचुरल ऑयल निकलने लगता है जो बालों को कोमल बना देता है। सोशल मीडिया पर निक की इस पोस्ट को बहुत से लोगों का सपोर्ट मिला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-This man did not wash his hair for 6 years, surprised to see the result
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: this man did not wash his hair for 6 years, surprised to see the result, ajab gajab news in hindi, weird people stories news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

अजब - गजब

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved