सुनने में ऐेसा लग रहा है कि जैसे कोई जादू हो। लेकिन ये कोई जादू नहीं है
बल्कि सच्चाई है। अंग्रेजी वेबसाइट द कट के मुताबिक, द अनसीन कंपनी की
मालिक लॉरेन ब्रोकर ने एक ऐसा हेयर डाई बनाया है जो आपके परिवेश के तापमान
के अनुसार आपके बालों के रंग को बदलेगा। उन्होंने बताया कि अगर आपका मूड के
हिसाब से आपके बालों का रंग बदलेगा। ये भी पढ़ें - ये है भारत की सबसे महंगी शादियां
उन्होंने अपनी इस इनवेशन का नाम फायर
दिया है। ये मल्टी-कलर रेंज ब्राइट रेड से लेकर और भी खूबसूरत रंगों में
उपलब्ध है। इस डाई का रंग सेमि परमानेंट, जो कुछ धुलाई के बाद हल्का हो
जाएगा। दुख की बात ये है कि ये ब्रॉण्ड बाजार में अपने आप को उतारने के लिए
कमर्शियल पार्टनर्स ढूंढ रहा है। इसलिए आपको इस कलर-चेन्जिंग हेयर ट्रेंड
के लिए थोडा-सा इंतजार करना पडेगा।
एक पेड़ का फल ऐसा भी, जिसका स्वाद गुलाब जामुन जैसा
बिन दुल्हे-पंडित दुल्हन बनी क्षमा बिंदु, हुई एक अनोखी शादी
बिजली विभाग ने नहीं दी बिजली, विभाग में ही ये कार्य करता है शख्स
Daily Horoscope