लॉस एंजेलिस। पूर्वी लॉस एंजेलिस में बनाए गए दो किलोमीटर लंबे पिज्जा को दुनिया का सबसे लंबा पिज्जा करार दिया गया है। इसने पिछले साल इटली में बनाए गए पिज्जा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कैलिफोर्निया के फोंटाना के ऑटो क्लब स्पीडवे में दर्जनों शेफ और लोगों ने मिलकर इस विशाल पिज्जा को बनाया। 1.93 किलोमीटर लंबाई तक पहुंचने के बाद इस पिज्जा ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, गिनीज वल्र्ड रिकॉड्र्स के प्रतिनिधियों ने इसे दुनिया के सबसे लंबे पिज्जा के रूप में प्रमाणित किया है। इसे बनाने में लगभग 3,632 किलोग्राम आटा, 1,634 किलोग्राम चीज और 2,542 किलोग्राम साल्सा सॉस का इस्तेमाल किया गया था।
समुदाय का फैसला, सिर्फ क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग
कैसे आदिवासी युवक ने एक समारोह में की 2 महिलाओं से शादी..यहां पढ़े
मगरमच्छ ने किया अपनी ताकत का प्रदर्शन, लोहे की सलाखें तोड़ हुआ फरार
Daily Horoscope