नई
दिल्ली। ब्रिटेन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक महिला अब तक
21 बच्चों को जन्म दे चुकी है लेकिन सबसे उससे भी बडी हैरानी की बात तो ये
है कि यह महिला एक बार फिर से गर्भवती हो गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जी हां, आप शायद यकीन ना
करें लेकिन ये सच है। अब ये महिला अपने 22वें बच्चे को जन्म देगी। एक
यूट्यूब वीडियो के जरिए महिला ने अपनी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाते हुए
गर्भवती होने की पुष्टि की है।
ब्रिटेन का सबसे बड़ा परिवार...
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन
की सबसे बडी फैमिली की इस महिला का नाम सू रैडफोर्ड (44), जबकि इनके पति
का नाम नोएल (48) है, जो ब्रिटेन के मोरेकैम्बे में रहते हैं।
दिचलस्प बात
यह है कि बीते साल 2018 में ही सू और नोएल ने घोषणा की थी कि वह अब आगे
बच्चा प्लान नहीं करेंगे। लेकिन दोनों ने परिवार में एक और सदस्य लाने
का निर्णय किया। विडियो में सू रैडफोर्ड कहती हैं, ‘हम फिर से मां-बाप बनने
वाले हैं। हम 15 हफ्ते से प्रेग्नेंट हैं।’
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी, प्रशासन बेखबर
हरदोई से हुई होली की शुरुआत, ककेड़ी गांव का पांच हजार साल पुराना मंदिर आज भी देता है गवाही
उदयपुर का मेनार गांव जहां खेली जाती है 'बारूद की होली', रात भर चलती हैं तोपें
Daily Horoscope