सोशल मीडिया हमें आपस में जोडऩे का काम तो करता ही है, साथ ही आए दिन किसी न किसी रोचक या अजीबोगरीब घटनाओं से भी रूबरू कराता रहता है। कुछ फोटो या वीडियो हंसाते हैं तो कुछ को देखकर हम दंग रह जाते हैं। कई बार सहसा विश्वास नहीं होता और मुंह से निकल पड़ता है, क्या ऐसा भी होता है? ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आज हम जिस वायरल वीडियो के बारे में बता रहे हैं वह भी इसी बात को साबित करता है। इस वीडियो में नजर आ रहे कुत्ते को लोग काफी बड़ा भक्त मानने लगे हैं। दरअसल एक आवारा कुत्ता 13 अयप्पा भक्तों के साथ अब तक करीब 500 किलोमीटर तक की पदयात्रा कर चुका है। आंध्रप्रदेश के तिरुमाला से इन श्रद्धालुओं ने 31 अक्टूबर को पदयात्रा शुरू की थी। कुत्ता इनके साथ चिक्कमगलुरू जिले के कोट्टिघारा पहुंच गया है।
एक पेड़ का फल ऐसा भी, जिसका स्वाद गुलाब जामुन जैसा
बिन दुल्हे-पंडित दुल्हन बनी क्षमा बिंदु, हुई एक अनोखी शादी
बिजली विभाग ने नहीं दी बिजली, विभाग में ही ये कार्य करता है शख्स
Daily Horoscope