सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शेरनी भैंसों के जाल में फंस गई है। भैंसों के जाल में फंसकर शेरनी की हालत खराब हो जाती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लान बनाकर भैंसों का एक झुंड शेरनी को जंगल में घेर लेता है और देखते ही देखते शेरनी पर टूट पड़ता है। इस वीडियो को देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा। यह हैरान कर देने वाला नजारा किसी जंगल का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई भैंसे मिलकर शेरनी को घेर लेते हैं। वहीं भैंसों के जाल में फंसकर शेरनी की हालत खराब हो जाती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लान बनाकर भैंसों का एक झुंड शेरनी को जंगल में घेर लेता है और देखते ही देखते शेरनी पर टूट पड़ता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जब शेरनी खुद को भैसों के बीच घिरा पाती है तो वह बार-बार उनको धमकाने की कोशिश करती है। इसके लिए वह बार-बार भैसों पर झपट्टा मारती है, लेकिन भैंसे भी पूरे जोश में नजर आ रहे हैं। वह शेरनी को छोडऩे के मूड में दिखाई नहीं देते हैं और जैसे तय करके आए हों कि आज शेरनी को छोड़ेंगे नहीं।
इसके बाद काफी देर तक भैंसे उस बेचारी शेरनी को अपनी सींग से सबक सिखाते रहते हैं। इस नजारे को देखकर आपको भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा। आमतौर पर ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता है। वीडियो को wildlife_stories नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है। वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स हैरान हैं। वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं।
एक पेड़ का फल ऐसा भी, जिसका स्वाद गुलाब जामुन जैसा
बिन दुल्हे-पंडित दुल्हन बनी क्षमा बिंदु, हुई एक अनोखी शादी
बिजली विभाग ने नहीं दी बिजली, विभाग में ही ये कार्य करता है शख्स
Daily Horoscope