नई दिल्ली। आज विज्ञान ने कितनी तरक्की कर ली लेकिन इंसान की सोच वहीं है।
आज के समय में ऐसे कई लोग है जो अंधविश्वास पर भरोसा करते है। ऐसे ही
अंधविश्वास का शिकार सहारनपुर के पुलिस स्टेशन का थाना हुआ है। बताया जाता
है कि पुलिस वाले किसी भी कैदी को यहां बंद नहीं करते है। लोग कहते है कि
इस थाने में आत्माओं का वास है। इस थाने में जो भी रात को ठहरता है उसकी
सुबह नहीं होती। कई कैदियों की इस थाने में मौत हो चुकी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्थानीय
लोग कहते है कि थाने के निर्माण के बाद जो भी यहां रुका वों सुबह जिंदा
नहीं मिला। इसके चलते कई पुलिसकर्मियों को अपनी वर्दी से हाथ धोना पडा। अब
हालात ये हैं कि इस लॉकअप में किसी भी कैदी को नहीं रखा जाता है यहां तक की
किसी दूसरे लॉकअप में भी कैदी को अकेला नहीं रखा जाता है।
एक पेड़ का फल ऐसा भी, जिसका स्वाद गुलाब जामुन जैसा
बिन दुल्हे-पंडित दुल्हन बनी क्षमा बिंदु, हुई एक अनोखी शादी
बिजली विभाग ने नहीं दी बिजली, विभाग में ही ये कार्य करता है शख्स
Daily Horoscope