अक्सर आज भी गांवों के लोग अंधविश्वास का शिकार हो जाते हैं। पुराने जमाने में आनुवंशिक कमी के साथ पैदा होने वाले बच्चों को लोग पिशाच समझते थे। वैसे ही हालात आज भी बने हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामाला ओडिशा में सामने आया है। यहां एक महिला पैरों में 20 और हाथों में 12 अंगुलियों के साथ पैदा हुई थी, जिसके कारण से लोग उसे चुड़ैल मानते हैं।
बता दें कि यहां 63 साल की नायक कुमारी सामान्य लोगों से हटकर पैरों में 20 और हाथों में 12 अंगुलियों के साथ पैदा हुई थीं। इसके कारण उन्हें खुद को अपने घर तक सीमित करना पड़ा। नायक कुमारी का कहना है कि इस विसंगति के कारण से उनके पड़ोसी उन्हें चुड़ैल समझते हैं।
ओडिशा के शाश्वत रंजन साहू ने बनाया माचिस की तीलियों से भारतीय सेना का टैंक, देखें तस्वीरें
अनोखी परंपरा : यहां जिंदा लोगों को कर दिया जाता है दफन, शादी की तरह मनाया जाता है जश्न
अनोखी शादी : 2 लड़कियों को हुआ 1 लड़के से प्यार, तीनों ने एकसाथ मंडप पर रचाई शादी
Daily Horoscope