आपने
वफादार जानवरों कि कहानियां खूब सुनी होंगी। कई जगहों पर इंसान से ज्यादा
जानवर वफादार होतें हैं। वफादार जानवरों में कुत्ता सबसे आगे है। अमूमन लोग
कुत्ते को घर में इसीलिए पालते हैं, कि मुसीबत के समय में वो अपने मालिक
की मदद करे। लेकिन, वफादारी के मामले में कुत्ते से ज्यादा एक पक्षी भी
देखा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह पक्षी और कोई नहीं, घर में पाला जाने वाला तोता है। तोता
भी कुत्ते से कहीं ज्यादा वफादारी करता है, और मुसीबत आने पर मालिक के साथ
खड़ा होता है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सुनकर आप हैरान
हो जाएंगे।
दरअसल, उत्तरी ब्राजील में एक ऐसे वफादार तोते को गिरफ्तार कर
लिया गया है जो अपने मालिकों से बहुत ज्यादा वफादार है। इस वफादार तोते की
खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
वास्तविक बार्बी डॉल बनने के लिए खर्च किए 53 लाख, छोड़ दिया. . . .
गोवा के एक घर में घुसे चोर, 'आई लव यू' मैसेज छोड़कर हुए फरार
कोल्ड ड्रिंक में मिली मरी हुई छिपकली, देखने के बाद ग्राहक ने किया ऐसा काम
Daily Horoscope