आज कल शादी में बेफिजूल पैसा खर्च करना रईस लोगों का शौक बन चुका हैं। कही प्लेन से दूल्हा आता हैं तो कही दुल्हन की ऑउटफिट की चर्चा रहती हैं। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में एक दूल्हा शेर पर सवार होकर आया था जिसकी खूब चर्चाएं हुई। वहीं अब लाहौर के सलमान शाहिद अपनी शादी की ड्रेस की कीमत की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल लाहौर (पाकिस्तान) के एक बिजनेसमेन सलमान शाहिद ने अपनी शादी की आउटफिट पर 25 लाख रुपए खर्च किए हैं। अब आप भीं सोच रहे होंगे की आखिर दूल्हे की ड्रेस पर इतना पैसा कैसे खर्च हो सकता हैं तो आपको बताते हैं।
समुदाय का फैसला, सिर्फ क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग
कैसे आदिवासी युवक ने एक समारोह में की 2 महिलाओं से शादी..यहां पढ़े
मगरमच्छ ने किया अपनी ताकत का प्रदर्शन, लोहे की सलाखें तोड़ हुआ फरार
Daily Horoscope