नई दिल्ली। सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिनों से एक सांप काफी सुख्र्रियों छाया हुआ है। द्वारका इलाके के रेवला खानपुर गांव में एक सांप को देखने के लिए भीड़ जमा है। यहां लोग दूर-दूर से पहुंच रहे है। ये सभी लोग इस सांप को देखना चाहते हैं जो पिछले कई दिनों से एक ही जगह पर बैठा हुआ है। इस सांप को दैवीय चमत्कार मानकर भीड़ चढ़ावा चढ़ा रही है। और मंदिर बनाने की तैयारी भी शुरु कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है कि गांव में कुछ दिनों पहले एक सांप देखा गया। लोगों ने उस कोबरा सांप को भगा दिया लेकिन कुछ समय बाद सांप फिर वहीं पहुंच गया और काफी दिनों से एक ही जगह पर है। सांप के लगातार एक जगह पर बैठे रहने के बाद कई लोग वहां पूजा पाठ के लिए भी आने लगे। लोगों ने यहां भगवान शिव की एक तस्वीर रख दी है।
कैसे हैदराबाद के शख्स ने इडली पर एक साल में खर्च किए 6 लाख रुपए…यहां पढ़े
केरल : मंदिर में मनोकामना पूर्ति के लिए पुरुष करते हैं महिलाओं का वेश धारण
समुदाय का फैसला, सिर्फ क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग
Daily Horoscope