मुंबई।
आपने राह चलते या किसी अस्पताल, स्कूल और स्टेशन के पास बैठे भिखारियों को
देखा होगा। भिखारी के भीख मांगने पर आप उनको कुछ पैसे भी दे देते हैं।
कभी-कभी भिखारी का हुलिया देखकर लोगों को अंदाजा नहीं होता कि जिस भिखारी
को हमने पैसे दिए उसके पास क्या होगा और कितना पैसा होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाल ही में ऐसा
ही एक मामला सामने आया है जिसे देखकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। दरअसल,
मुंबई में चलने वाली लोकल ट्रेन से कटकर एक भिखारी की मौत हो गई। पुलिस को
तलाशी के दौरान भिखारी की झोपडी से जो कुछ मिला उससे देखकर पुलिस के
होश फाख्ता हो गए।
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी, प्रशासन बेखबर
हरदोई से हुई होली की शुरुआत, ककेड़ी गांव का पांच हजार साल पुराना मंदिर आज भी देता है गवाही
उदयपुर का मेनार गांव जहां खेली जाती है 'बारूद की होली', रात भर चलती हैं तोपें
Daily Horoscope