नई
दिल्ली। अक्सर कहा जाता है कि मां बच्चों का दर्द नही देख सकती है। अगर
किसी कारण के चलते बच्चों को परेशानी हो तो मां सारे काम छोडकर पहले अपने
बच्चों को संभालती है। लेकिन हाल ही में एक महिला ने अपनी हवस मिटाने के
लिए अपने बच्चों को ही मौत के घाट उतार दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल, लंदन की मशहूर मॉडल को
सेक्स की ऐसी लत लगी कि वह देह व्यापार करने लगी। इसके बाद ग्राहकों तक
जाने के लिए उसने अपने दो बच्चों की भी हत्या कर दी।
इस 23 वर्षीय
निर्दयी मां को उम्रकैद (32 साल) की सजा सुनाई गई है। दोषी का नाम लुईस
पोर्टोन है। लुईस के भाई के मुताबिक लुईस बचपन से ही ऐसी है।
मीडिया
रिपोट्र्स के मुताबिक, लुईस को ग्राहकों के पास जब जाना पड़ता था तब कई
बार बच्चों को संभालने के कारण वह जा नहीं पाती जिस कारण उसे बहुत बुरा
लगता।
पुलवामा में दुल्हन करती रही इंतजार, बारात लेकर नहीं आया दूल्हा
OMG: महिला के दिमाग में जिंदा मिला कीड़ा, दुनिया का पहला मामला
राजस्थान की महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म
Daily Horoscope