नई दिल्ली। आपने अब तक कार, बाइक और बहुत सी चोरियों के बारे में सुना होगा, लेकिन इस बार एक प्लेन चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जी हां, सुनने में शायद आपको यह बात अजीब लगे, लेकिन यह सच है। दरअसल, अमेरिका में सिएटल एयरपोर्ट से शुक्रवार को एक चोर पायलट ने विमान को चोरी कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी विमान उड़ान भरते ही केटरन टापू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह विमान अलास्का एयलाइंस की सहयोगी होराइजन एयर का था। अधिकारियों ने दावा किया है कि यह कोई आतंकवादी घटना नहीं थी बल्कि आत्महत्या का मामला है। विमान को चुराने वाला शख्स एयरपोर्ट पर ही मैकेनिक के तौर पर कार्यरत था जिसकी शिनाख्त हो गई है। पायलट अमेरिका के पियर्स काउंटी स्टेट का रहने वाला 29 साल का शख्स है। हालांकि उसके नाम की घोषणा नहीं की गई है।
इस युवती का बॉयफ्रेंड बनना नहीं आसान, दादाजी ने रख दी ये 10 शर्तें
क्या भविष्य से आया वो शख्स! आज तक बना हुआ है रहस्य
यहां 4 से ज्यादा जिनके बच्चे, उनके लिए फ्री हुआ इनकम टैक्स! जानिए क्या है मामला
Daily Horoscope