नई दिल्ली। आज के
समय में जो महिलाएं गर्भवती नहीं हो पाती है वो डॉक्टरों की नई तकनीकी का
सहारा लेकर मां बनती है। बच्चे की चाहत में महिलाएं आईवीएफ का सहारा लेती
हैं लेकिन नीदरलैंड के रॉटेरडम में एक ऐसा मामला सामने आया है कि सुनकर आप
भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल नीदरलैंड का यह डॉक्टर 49 बच्चों का पिता है, वह
भी बिना किसी महिला से संबंध बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जी हां, यह सच है। दरअसल नीदरलैंड का
रहने वाला जेन करबैट नाम का यह डॉक्टर अपने मरीजों के साथ धोखा करता था और
डोनर के स्पर्म से अपना स्पर्म बदलकर उसे आईवीएफ टेक्नीक के लिए इस्तेमाल
करता था। यह मामला तब सामने आया जब ‘डिफेंस फॉर चिल्ड्रन’ नाम के एक संगठन
ने डीएनए टेस्ट करवाया।
संगठन ने बताया कि निज्मेजेन शहर के एक अस्पताल में
किए गए डीएनए टेस्ट के नतीजों में पता चला है कि 49 बच्चों का पिता करबैट
है। उसने आगे बताया कि इस टेस्ट से सामने आया कि अपने क्लिनिक में करबैट
अपने ही स्पर्म का इस्तेमाल करता था।
घर से 1500 रुपये लेकर निकले झारखंड के इस शख्स ने सिंगापुर में खोल दिया रेस्तरां का चेन
वास्तविक बार्बी डॉल बनने के लिए खर्च किए 53 लाख, छोड़ दिया. . . .
गोवा के एक घर में घुसे चोर, 'आई लव यू' मैसेज छोड़कर हुए फरार
Daily Horoscope