खबर कुछ दिन पुरानी है लेकिन है मजेदार। तय है कि पढऩे के बाद आपके चेहरे पर भी हल्की मुस्कान जरूर आएगी। यदि ऐसा हुआ तो हम समझेंगे हमारा प्रयास सफल रहा। आपने देखा सुना और पढ़ा होगा कि आजकल लोग खाने-पीने के साथ कई तरह के प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन इन साहब ने जो प्रयोग जलेबी के साथ किया है उसने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें एक प्लेट में जलेबियों के साथ जो-जो चीजें परोसी जा रही हैं, वो आपने इससे पहले कम से कम जलेबी के साथ तो नहीं ही देखी होंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वायरल हो रही तस्वीर में एक प्लेट के अंदर तीन जलेबियां रखी हुई दिख रही हैं। इस जलेबी के ऊपर से दही डाली हुई है और सेव-पापड़ी से इसे गार्निश किया गया है। दिलचस्प बात तो ये है कि जलेबी के साथ प्याज़ का कॉम्बिनेशन देखकर तो लोगों के दिल में कुछ ज्यादा ही दर्द हो गया। वहीं जिस शख्स ने इस पिक्चर को शेयर किया है, उसने कैप्शन लिखा है- आज शुक्रवार की खुशी में सबको मेरी तरफ से जलेबी चाट।
वायरल हो रही तस्वीर को ट्विटर पर mayursejpal अकाउंट द्वारा शेयर की गई है। लोगों को इस जलेबी चाट पर इतना ज्यादा गुस्सा आया कि उन्होंने इस पर एक से बढक़र एक कमेंट कर डाले। एक यूजर ने लिखा, लोग कैसे-कैसे पाप करते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, जिसकी खाने की इच्छा रही भी होगी, वो नहीं खाएगा।
गोवा के एक घर में घुसे चोर, 'आई लव यू' मैसेज छोड़कर हुए फरार
कोल्ड ड्रिंक में मिली मरी हुई छिपकली, देखने के बाद ग्राहक ने किया ऐसा काम
विदेशी दुल्हन को भाया बिहारी दूल्हा, बिहार के गांव में लिए सात फेरे, धूमधाम से हुई शादी, देखें तस्वीरें
Daily Horoscope