अहमदाबाद। परीक्षा परिणाम मे अव्वल दर्जा हासिल करने के बाद ख्वाहिश होती
है इंजीनियर या डॉक्टर या फिर ऐसे किसी शानदार प्रोफेशन में करियर चुना
जाता है। वहीं दूसरी तरफ 17 वर्षीय वर्शील शाह बिल्कुल अलग कर दिखाया है।
वहीं 17 वर्षीय वर्शील शाह 12वीं में 99.99 अंक हासिल करने के बाद जैन
सन्यासी बन गया है। गुजरात के सूरत शहर में गुरुवार को तापी नदी के किनारे
भव्य दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कई जैन आचार्य, वर्शील का
परिवार और जैन समुदाय के हजारों लोग शामिल हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दीक्षा समारोह
में पहले तो वर्शील को एक राजकुमार की तरह तैयार किया गया और दीक्षा लेने
की प्रक्रिया शुरू हुई। बाद में पूजा के दौरान वर्शील ने अपने आभूषण और
राजशाही वस्त्र अपनी मां को सौंप कर सफेद वस्त्र धारण कर लिया।
यहां एक शिक्षक स्कूल में बेटियों का करता है पूजन
ओडिशा के शाश्वत रंजन साहू ने बनाया माचिस की तीलियों से भारतीय सेना का टैंक, देखें तस्वीरें
अनोखी परंपरा : यहां जिंदा लोगों को कर दिया जाता है दफन, शादी की तरह मनाया जाता है जश्न
Daily Horoscope