नई दिल्ली। देश के नामी इंजिनियरिंग संस्थानों में से एक आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) का एक विडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते दिनों यहां सांड की टक्कर से एक छात्र घायल हो गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब बीते शनिवार को यहां क्लास के दौरान एक आवारा पशु (Cattle Strays) के घुस जाने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक आवारा मवेशी आईआईटी बॉम्बे की क्लास में लेक्चर (Lecture) के दौरान टहलता दिख रहा है। वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि एक आवारा मवेशी क्लास में उस समय घुस आया जब वहां पर एक प्रोफेसर छात्रों को पढ़ा रहे थे।
कैसे हैदराबाद के शख्स ने इडली पर एक साल में खर्च किए 6 लाख रुपए…यहां पढ़े
केरल : मंदिर में मनोकामना पूर्ति के लिए पुरुष करते हैं महिलाओं का वेश धारण
समुदाय का फैसला, सिर्फ क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग
Daily Horoscope