आजकल के चोर बहुत एडवांस हो गए हैं। लूट-चोरी करने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं। आए दिन हम यह पढ़ते हैं कि चोरों ने एटीएम को काटकर उसे लूट लिया या फिर एटीएम को उखाड़ कर ले गए वगैरहा . . . .लेकिन महाराष्ट्र के सांगली में चोरों ने एटीएम को लूटने के लिए जो तरीका अपनाया उसके बारे में कोई सोच नहीं सकता था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाराष्ट्र के सांगली में चोरों ने एटीएम मशीन लूटने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना का वीडियो यूट्यूब के साथ ही अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि सीसीटीवी से बचने के लिए चोरों ने जेसीबी मशीन से पूरी एटीएम मशीन उखाड़ ली और फरार हो गए। ङ्कद्बह्म्ड्डद्य स्ह्लह्म्द्बठ्ठद्दद्गह्म् नामक यूट्यूब पर यह वीडियो अपलोड किया गया है।
उन्होंने कैप्शन में बताया, यह घटना 23 अप्रैल की रात हुई। एक्सिस बैंक एटीएम के सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक शख्स एटीएम में दाखिल होता है, फिर तुरंत बाहर चला जाता है। इसके बाद चोर बुलडोजर की मदद से बूथ का दरवाजा तोड़ता है और एटीएम मशीन को बाहर खींच लेता है। बताया गया कि मशीन में 25 लाख रुपये कैश था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एप्पल वॉच सीरीज 8 आपको बताएगी कि क्या आपको बुखार है
एक पेड़ का फल ऐसा भी, जिसका स्वाद गुलाब जामुन जैसा
बिन दुल्हे-पंडित दुल्हन बनी क्षमा बिंदु, हुई एक अनोखी शादी
Daily Horoscope