नई
दिल्ली। शराब पीने के बाद कुछ लोगों को इतना नशा हो जाता है कि उन्हें खबर
ही नहीं रहती कि वे क्या कर रहे हैं। कुछ लोग तो कई बार नशे में लोग कुछ
अजीब फैसले भी ले लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला श्रीलंका में सामने
आया है जहां हनीमून के लिए श्रीलंका गए एक ब्रिटिश कपल ने नशे में वहां पर
एक होटल ही खरीद डाला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रीलंका में हनीमून मनाने के लिए एक ब्रिटिश कपल
गिना लायनस और मार्क ली वहां एक होटल में ठहरे था।
होटल में ठहरने के बाद
पहली ही रात दोनों ने 12 ग्लास रम पी और रम के नशे में उन्होंने उसी होटल
को खरीदने का मन बना लिया, जिसमें वो रुके हुए थे।
दो साल की बच्ची ने दाँतों से किए साँप के दो टुकड़े, साँप की हुई मौत
जमीन इंसानों की, कमाई कुत्तों की, है ना अजब मामला, आप भी पढि़ए
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कंगारू और साँप की लड़ाई, बच्चे के चलते. . .
Daily Horoscope