नई दिल्ली। कोई कितना भी बहादुर हो लेकिन उसे किसी न किसी चीज से डर लगता
है। इन्हीं डरों में से एक डर है ऊंचाई का। कई लोगों को ऊंचाई के कारण पहाड
पर नहीं चढ पाते है। उन्हें इस बात का डर होता है कि वो कहीं गिर ना जाएं।
लेकिन आज आपको एक ऐसे पुल के बारे में बता रहे है जिस पर चलना हर किसी के
बस की बात नहीं है। चीन में एक ग्लास का पुल बनाय गया है, जो दुनिया का
सबसे लंबा पुल माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको यह जानकर हैरान होगी कि ये पुल जमीन से
218 मीटर ऊपर बना हुआ है। इसलिए इतनी ऊंचाई पर चढऩा और पुल पार करना इतना
आसान नहीं होगा। उन लोगों के लिए तो बिल्कुल नहीं जो थोड़ी ऊंचाई से भी
डरते हैं। जिसे जिंदगी में रोमांच पसंद हो उसके लिए चीन का यह पुल बेहतर
साबित होगा।
गुजरात : शादी कार्ड पर छपा सीएम योगी का 'बंटोगे तो कटोगे' नारा, प्रदेशभर में चर्चा
सांपों की अदालत: लसूड़िया परिहार में अद्भुत परंपरा
बयाना के निजी अस्पताल में चार पैर, चार हाथ वाले बच्चे का जन्म, भीड़ इकट्ठा, इलाज के दौरान नवजात की मौत
Daily Horoscope