• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

विश्व कप : गिनी-कोस्टा रिका मैच ड्रॉ, स्पेन, ईरान, ब्राजील की जीत

ग्रुपी डी के पहले मैच में अबेल रुइज के दो गोल के दम पर स्पेन ने नाइजर को 4-0 से हरा दिया। रुइज ने मैच के 21वें और 41वें मिनट में गोल मारा। उनके बाद पहले हाफ के इंजुरी टाइम में सीजर गेलाबर्ट ने गोल किया। मैच का चौथा गोल सर्जियो गोमेज ने 82वें मिनट में किया। स्पेन के इस जीत के बाद दो मैचों में तीन अंक हो गए हैं। वह अपने अंतिम ग्रुप मैच में उत्तरी कोरिया से भिड़ेगा।

ग्रुप-सी के दूसरे मैच में ईरान ने खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही जर्मनी को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात देते हुए अंतिम-16 में जगह बना ली है। जर्मनी के दो मैचों में एक हार और एक जीत के साथ तीन अंक हैं। नॉकआउट दौर में जाने के लिए उसे अब अपने अंतिम ग्रुप मैच में गिनी के खिलाफ हर हाल में जीत की जरूरत है। ईरान को यूनिस डेल्फी ने छठे मिनट में ही बढ़त दिला दी थी।

पहला हाफ खत्म होने से तीन मिनट पहले उन्होंने टीम का और अपना दूसरा गोल दागा। दूसरे हाफ में आने के कुछ देर बाद 49वें मिनट में अल्लाहयार सयैद ने ईरान के लिए तीसरा गोल किया। वाहिद नामदारी ने 75वें मिनट में ईरान के लिए चौथा गोल मारा। ग्रुप-डी के दूसरे मैच में ब्राजील ने कोरिया को 2-0 से मात दी।

इस जीत के साथ ही ब्राजील ने अंतिम-16 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इस मैच में पहले हाफ में कोई भी गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ में लिंकन ने 56वें मिनट में गोल दागा। इसके कुछ ही देर बाद पॉलिन्हो ने 61वें मिनट में गोल किया।

ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

यह भी पढ़े

Web Title-FIFA U-17 World Cup : Costa Rica and Guinea match draw, Spain, Iran and Brazil won
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fifa u-17 world cup, costa rica, guinea, match draw, spain, iran, brazil, niger, germany, korea, football news in hindi, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved