• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

‘ताकि कोच को टीम के लिए खिलाडिय़ों को चुनने में सिरदर्द हो’

इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए किन टीमों के साथ मुकाबले खेलने चाहिए, इस बारे में छेत्री ने कहा, हम सबसे नीचे हैं। जिसके खिलाफ भी हम खेलेंगे, वह हमसे बेहतर टीम होगी। छेत्री ने कहा, 2011 में हमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और बहरीन जैसी टीमों के खिलाफ मैच खेलने के मौके मिले थे। देखा जाए, तो इससे बुरा कुछ हो नहीं सकता। इस बार हमें किर्गिस्तान, मकाऊ और म्यांमार के खिलाफ क्वालीफायर मैच खेलने के मौके मिले और इन टीमों को पूरे सम्मान के साथ यह कहना ही होगा कि ये मुकाबले उतने भी मुश्किल नहीं थे।

छेत्री ने कहा, हमें दोस्ताना मैचों के लिए यूएई, कतर, ओमान, फिलिस्तीन और लेबनान के खिलाफ खेलने का लक्ष्य रखना चाहिए। ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल भारत में चार देशों के चैम्पियंस कप का आयोजन हो सकता है। इस पर छेत्री ने कहा कि इससे भारत की रैंकिंग में कोई फर्क नहीं आएगा, क्योंकि यह फीफा के कार्यक्रम से अलग आयोजित होगा, लेकिन इससे भारतीय टीम की तैयारी में काफी मदद हो सकती है। छेत्री ने कहा, अब बात रैंकिंग की नहीं है, क्योंकि हम टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

रैंकिंग के आधार पर ग्रुप का विभाजन मायने रखता है, लेकिन इन सब चीजों के किनारे रख कर देखा जाए, तो इन चार देशों के टूर्नामेंट से मुझे टीम के प्रदर्शन में सुधार की आशा है। आईएसएल में बेंगलुरु एफसी का प्रतिनिधित्व करने के बारे में छेत्री ने कहा कि उन पर उम्मीदों का दबाव नहीं है और वे एक समय में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारे क्लब का लक्ष्य अगले मैच के बारे में अधिक सोचने का होता है और यह नहीं बदलेगा।

अपनी प्रेमिका सोनम से हाल ही में शादी करने वाले छेत्री ने कहा कि शादी के बाद उन्हें प्याज-टमाटर के भाव पता चल गए हैं। छेत्री की पत्नी सोनम, मोहन बागान क्लब व भारतीय टीम के पूर्व डिफेंडर सुब्रत भट्टाचार्य की बेटी हैं। उन्होंने कहा, शादी के बाद के बीते 10 से 15 दिन मैंने आनंद में बिताए हैं। मुझे लगता है कि मैं और सोनम 13 सालों से एक दूसरे से मिल रहे हैं, लेकिन हम एक-दूसरे के साथ रहे नहीं। मैं जहां भी खेला हूं, वह मेरे साथ रही हैं। अब हम साथ हैं, तो अच्छा लग रहा है।

यह इसलिए, भी ज्यादा अच्छा लग रहा है, क्योंकि वह मेरी पत्नी हैं और मैं उससे प्यार भी करता हूं..लेकिन इसके साथ हम अच्छे दोस्त भी हैं। छेत्री ने कहा, सोनम मेरे काम को समझती हैं। इसलिए, उसे मुझे हर चीज के बारे में बताने की जरूरत नहीं। सब कुछ सही है, क्योंकि वह समझती हैं। हम घूमने जाते हैं और साथ में घर का सामना खरीदते हैं। मुझे अब प्याज-टमाटर के भाव पता हैं।

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

यह भी पढ़े

Web Title-Captain Sunil Chhetri talks about indian football team challenges
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: captain sunil chhetri, indian football team, sunil chhetri, isl, indian super league, asian cup, india ranking, coach stephen constantine, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved