नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने नॉटिंघम में शुक्रवार (31 मई) को खेले गए विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान को 218 गेंदों पहले 7 विकेट से रौंद दिया। पाकिस्तान की टीम 21.4 ओवर में 105 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने तीन विकेट खोकर 13.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बाएं हाथ के अनुभवी विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गेल ने 34 गेंदों पर 6 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 50 रन ठोके। गेल के नाम अब वनडे विश्व कप में सर्वाधिक 40 छक्के हो गए हैं। गेल ने अब तक 27 विश्व कप मुकाबलों में 994 रन जुटाए हैं। उनका औसत 38.23 और स्ट्राइक रेट 92.89 है। टॉप स्कोर 215 रन है।
अब हम देखेंगे वनडे विश्व कप में सर्वाधिक छक्के जडऩे वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट जिन पर आप Bet कर सकते हैं
आईपीएल 2022 - स्पिनरों की बदौलत दिल्ली ने पंजाब को 17 रन से हराया
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
Daily Horoscope