• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 6

राह में आई इन बाधाओं के बावजूद ये 5 बड़ी वजह बनी हमारी जीत का सबब

नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को इतिहास रच दिया। उसने 71 साल बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया। भारत ने चार मैच की सीरीज 2-1 से जीती। सिडनी में खेला गया चौथे टेस्ट में भी भारत के जीतने के अवसर बहुत ज्यादा थे, लेकिन बरसात ने ऐसा नहीं होने दिया।

भारत ने अपनी पहली पारी 622/7 रन पर घोषित कर दी थी। इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रन पर समेट दी। ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में 6/0 रन थे, लेकिन फिर खेल संभव नहीं हो पाया। पूरे टेस्ट में करीब दो दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया। सीरीज के दौरान भारत को कुछ झटके भी लगे, लेकिन इसके बावजूद वह कामयाबी हासिल करने में सफल हुआ।

स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोटिल होने से सिर्फ एक टेस्ट ही खेल पाए। अपने पहले ही टेस्ट में शतक जमाकर सुर्खियां बटोरने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ अभ्यास मैच में चोटिल होने से पूरी सीरीज में ही अपनी सेवाएं नहीं दे पाए। रवींद्र जडेजा की फिटनेस को लेकर भी सवाल उठे। रोहित शर्मा पहले चोटिल होने और फिर बेटी के जन्म के कारण स्वदेश लौटने से 4 में से 2 टेस्ट ही खेल सके।

हार्दिक पांड्या को दौरे के बीच में बुलाया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। भुवनेश्वर कुमार और विकेटकीपर पार्थिव पटेल को एक भी टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में नहीं चुना गया। टीम इंडिया किसी भी बाधा से नहीं डिगी और उसने जीत का परचम फहरा दिया।

अब हम जानेंगे भारत की जीत के 5 प्रमुख कारण :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Team India face these hurdles but won test series in australia, know main 5 reasons
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: team india, test series, australia, main 5 reasons, india vs australa, virat kohl, sydney, scg, ravindra jadeja, ashwin, pujara, special story on cricket records, विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट सीरीज, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved