नई दिल्ली। बांग्लादेश ने रविवार को विश्व कप में द ओवल में क्रिकेट पंडितों को चौंकाते हुए दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया। बांग्लादेश को जीत दिलाने में बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन की खास भूमिका रही। शाकिब ने 75 रन बनाने के साथ एडेन मार्कराम का विकेट झटका, जो उनका वनडे में 250वां शिकार है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शाकिब वनडे में सबसे तेज गति से 250 विकेट और 5000 रन पूरे करने वाले ऑलराउंडर बन गए हैं। शाकिब ने 199वें वनडे में यह मुकाम हासिल कर लिया। 32 वर्षीय शाकिब के 35.97 के औसत के साथ 5792 रन हैं। स्पिनर शाकिब का गेंदबाजी औसत 30.03 और इकोनोमी रेट 4.44 है। शाकिब क्रिकेट के अन्य दो फॉर्मेट टी20 और टेस्ट में भी खूब कामयाब हैं।
अब हम देखेंगे वनडे में सबसे तेज गति से 250 विकेट और 5000 रन पूरे करने वाले 4 और हरफनमौलाओं का प्रदर्शन :-
सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट जिन पर आप Bet कर सकते हैं
आईपीएल 2022 - स्पिनरों की बदौलत दिल्ली ने पंजाब को 17 रन से हराया
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
Daily Horoscope