• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

पोर्ट ऑफ स्पेन। क्वींस पार्क ओवल मैदान में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 105 रनों से पराजित किया है। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आपको बता दें कि पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 311 रनों का लक्ष्य दिया था।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 205 रन ही बना पाई और भारत यह मैच 105 रनों से जीत गया। वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, वहीं रोस्टन चेस ने 33 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। अजिंक्य रहाणे को उनकी बेहतरीन 103 रनों पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया। जब उन्होंने अपने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर कीरोन पॉवेल को धोनी के हाथों कैच करा दिया। अपने अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने जेसन मोहम्मद को पंड्या के हाथों कैच करा के वेस्टइंडीज को 4 रन के स्कोर पर दूसरा झटका दे दिया।

इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इविन लुईस और शाई होप ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की पार्टनरशिप कर दी। लेकिन भारत के लिए अपना दूसरा मैच खेल रहे कुलदीप यादव ने 19 वें ओवर में इविन लुईस को धोनी के हाथों स्टंप करा के वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दे दिया। लुईस 21 रन बना कर आउट हुए।

25.3 ओवर में कुलदीप यादव ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को एलबीडब्लू करके भारत को चौथी सफलता दिलाई। पांचवां झटका 29.2 ओवर में 132 के स्कोर पर लगा। जब अश्विन ने जोनाथन कार्टर (13) को एलबीडब्लू कर दिया। वेस्टइंडीज को छठा झटका कुलदीप यादव ने जेसन होल्डर को आउट करके दिया। होल्डर 29 रन बनाकर धोनी के हाथों स्टंप आउट हुए।

भारत की बल्लेबाजी--

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rahane ton sets up India 105-run thrashing of West Indies
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: virat kohli, rohit sharma, ravichandran ashwin, jason holder, india west indies, ajinka rahane, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved