• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

निदास ट्रॉफी: पांडे-कार्तिक की शानदार बल्लेबाजी, 6 विकेट से जीता भारत

Nidahas Trophy Live Cricket Score, India vs Sri Lanka - Cricket News in Hindi

कोलंबो। मनीष पांडे की धमाकेदार बल्लेबाजी और गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (4-27) के दम पर भारत ने निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में सोमवार को मेजबान श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने श्रीलंका के 153 रन के लक्ष्य को 9 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए और 6 विकेट से जीत हासिल की। टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। दूसरे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा पैवेलियन लौट गए।

रोहित शर्मा 11 रन बनाकर धनंजय की गेंद पर मेंडिस को मिडऑन पर कैच दे बैठे। इसके बाद शिखर धवन भी 8 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। रैना अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन वे 15 गेंदों में 27 रन बनाने के बाद प्रदीप की गेंद पर शॉट को रोकने के चक्कर में मिडऑफ पर परेरा को कैच थमा बैठे। राहुल 18 रन बनाकर जीवन मेंडिस की गेंद पर हिट विकेट हुए। लेकिन, मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला और जबर्दस्त बल्लेबाजी की। मनीष पांडे ने 31 गेंद पर 42 रन बनाए। पांडे ने 3 चौके और एक छक्का भी जड़ा। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 25 गेंद पर 39 रन बनाए।

इससे पहले आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में बारिश के कारण देरी हुई और इसी कारण मैच 19 ओवर प्रति पारी कर दिया गया। श्रीलंका को जैसी शुरुआत मिली थी उससे लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में उसे ज्यादा रन नहीं बनाने दिए और 19 ओवरों में नौ विकेट पर 152 रनों पर ही सीमित कर दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका की दानुष्का गुणाथिलका (17) और कुशल मेंडिस (55) की जोड़ी ने श्रीलंका को तेज शुरुआत दी हालांकि सुरेश रैना के एक शानदार कैच ने इस जोड़ी को अंत किया। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ठाकुर पर गुणाथिलका ने बहुत तेज शॉट खेला जिसे रैना ने बाईं तरफ हवा में उछलते हुए एक हाथ से कैच पकड़ भारत को पहली सफलता दिलाई।

भारत को दूसरी सफलता वॉशिंगटन सुंदर ने दिलाई। उन्होंने खतरनाक कुशल परेरा को 34 के स्कोर पर बोल्ड किया। यहां से उपुल थरंगा (22) और मेडिंस ने एक बार फिर अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की मजबूत साझेदारी कर मेजबान टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। इस साझेदारी को विजय शंकर ने थरंगा को बोल्ड कर तोड़ा। कुशल परेरा ने आते ही कुछ ताबड़तोड़ शॉट लगाए और छह गेंदों में दो छक्कों की मदद से 15 रन बनाए, लेकिन ठाकुर ने युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करा उनकी पारी का अंत किया। मेंडिस हालांकि एक छोर पर खड़े हुए थे और लगातार रन बना रहे थे, लेकिन अंत में उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला।

सुंदर ने जीवन मेंडिस (1) को बोल्ड कर श्रीलंका को पांचवां झटका दिया। मेंडिस को चहल ने अपना पहला शिकार बनते हुए मेजबान टीम के बड़े स्कोर की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। मेंडिस ने 38 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए। अकिला धनंजय के रूप में जयदेव ने इस मैच का अपना पहला विकेट हासिल किया। आखिरी ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर दानुष्का सनाका (19) और दुश्मंथा चामिरा को आउट कर ठाकुर ने हैट्रिक की उम्मीद जताई लेकिन आखिरी गेंद पर वो विकेट नहीं ले सके। ठाकुर के अलावा सुंदर ने दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। विजय शंकर और जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Nidahas Trophy Live Cricket Score, India vs Sri Lanka
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nidahas trophy 2018, live cricket score, nidahas trophy, india vs sri lanka, three teams, india, sri lanka, bangladesh, 4th t20i cricket, r premadasa stadium, colombo, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved