नई दिल्ली। इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी वनडे विश्व कप (World Cup 2019) में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि टीम इंडिया सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई। आलोचक हार के लिए अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वे धीमी बल्लेबाजी के लिए निशाने पर आ गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धोनी के रिटायरमेंट लेने को लेकर तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच एक खबर आई जिसमें कहा गया है कि धोनी को संन्यास लेने से मना किया गया है। चयनकर्ता उन्हें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।
वैसे देखा जाए तो विकेटकीपिंग के मामले में उनका कोई सानी नहीं है और वे लाजवाब है। उनकी फूर्ति देखते ही बनती है। कैचिंग हो या स्टंपिंग दोनों खूबियों के दम पर वे बल्लेबाजों की नाक में दम किए रखते हैं। रिकॉर्ड भी ऐसा ही कहते हैं। धोनी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अव्वल विकेटकीपर हैं।
अब हम देखेंगे धोनी सहित अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के पांच सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर :-
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर मिलर ने किया खुलासा
लिवरपूल के बॉस जुर्गन क्लॉप को सीजन का 'प्रीमियर लीग मैनेजर' चुना गया
Daily Horoscope