नई दिल्ली। आईपीएल-12 में बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में तीन बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस ने तगड़ा खेल दिखाते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को अंतिम गेंद पर तीन विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 197 रन बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 100 और क्रिस गेल ने 63 रन ठोके। जवाब में मुंबई ने वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया। पोलार्ड इस मैच में चोटिल रोहित शर्मा की जगह मुंबई के कप्तान थे।
पोलार्ड ने 31 गेंदों पर तीन चौकों व 10 छक्कों की बदौलत 83 रन उड़ाए। पोलार्ड आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के जडऩे के मामले में तीन बल्लेबाजों के साथ संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर आ गए हैं। 31 वर्षीय पोलार्ड ने 101 वनडे और 59 टी20 मैच खेले हैं।
अब हम देखेंगे आईपीएल के टॉप-5 प्रदर्शन, जब जमाए गए सर्वाधिक छक्के :-
सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट जिन पर आप Bet कर सकते हैं
आईपीएल 2022 - स्पिनरों की बदौलत दिल्ली ने पंजाब को 17 रन से हराया
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
Daily Horoscope