• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

IPL-10: मुंबई इंडियंस ने गुजरात को हराया, सुपर ओवर में हुआ फैसला

राजकोट। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 35वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात लायन्स को हरा दिया। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। मुंबई की टीम ने 11 रन बनाए, जवाब में गुजरात के बैट्समैन 6 रन ही बना सके। इससे पहले दोनों टीमों का स्कोर बराबर हुआ और मैच टाई हो गया। मैच में गुजरात की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 153/9 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियन्स की टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई की ओर से पार्थिव पटेल ने 70 और क्रुणाल पंड्या ने 29 रन की पारी खेली थी।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 153 रन बनाए। इसमें ईशान किशन के सबसे अधिक 48 रन शामिल हैं। ईशान और काफी हद तक रवींद्र जडेजा (28) को छोडक़र शीर्ष क्रम का कोई और बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ सका। ईशान ने पारी की शुरूआत करते हुए 35 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए। ब्रेंडन मैक्लम (6), सुरेश रैना (1), एरान फिंच (0) और दिनेश कार्तिक (2) ने निराश किया। जडेजा ने 21 गेंदों प दो चौके और एक छक्का लगाया। आईपीएल-10 में पहली बार खेल रहे इरफान पठान (2) अपने पदार्पण को यादगार नहीं बना सके।

एक समय गुजरात ने 101 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद जेम्स फॉल्कनर (21) और एंड्यू टाई (25) ने आठवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी करते हुए उसे एक लिहाज से सम्मानजनक योग तक पहुंचाया। यह साझेदारी सिर्फ 19 गेंदों पर हुई। टाई ने 12 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए। फाल्कनर ने 22 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए। फॉल्कनर और टाई को 19वें ओवर में जसप्रीत बूमराह ने आउट किया। अंकित सोनी एक छक्के के साथ सात तथा बासिल थम्पी दो रनों पर नाबाद लौटे।
अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPL-10 : mumbai indians vs gujarat lions
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl10, mumbai indians, gujarat lions, ipl 2017, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved