सूरत। भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले गए सीरीज के पांचवें टी20 मुकाबले में 17 गेंदों पहले 5 विकेट से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 98 रन बनाए। जवाब में भारत ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरमनप्रीत कौर ने 32 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से सर्वाधिक 34 रन बना कप्तानी पारी खेली और वे प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। इस दौरान हरमनप्रीत के अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 2000 रन पूरे हो गए और वे इस मुकाम तक पहुंचने वाली 8वीं महिला क्रिकेटर बन गईं। हरमनप्रीत के 99 मैच में 2003 रन हैं। उनका औसत 28.61 है। वे 6 अर्धशतक और एक शतक लगा चुकी हैं और टॉप स्कोर 103 रन है।
अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर से ज्यादा रन बनाने वालीं 7 महिलाओं का रिकॉर्ड :-
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर मिलर ने किया खुलासा
लिवरपूल के बॉस जुर्गन क्लॉप को सीजन का 'प्रीमियर लीग मैनेजर' चुना गया
Daily Horoscope