• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

गॉल टेस्ट : विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका ने 4 विकेट गंवाए

गॉल (श्रीलंका)। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को चायकाल तक श्रीलंका टीम के चार विकेट 192 रनों पर झटक लिए हैं। 550 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम को जीत के लिए अभी 358 रनों की दरकार है। चौथे दिन दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 85) और निरोशन डिकवेला (48) विकेट पर जमे हुए हैं। मेजबानों ने भोजनकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए थे। उसने एक समय 29 रनों पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने और कुशाल मेंडिस ने भोजनकाल तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। मेंडिस और करुणारत्ने ने भोजनकाल तक 17.2 ओवरों में 56 रनों की साझेदारी की। भोजनकाल के बाद श्रीलंका का स्कोर जैसे ही 100 के पार गया, रवींद्र जडेजा ने मेंडिस को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। मेंडिस ने 71 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 36 रन बनाए।

मेंडिस और करुणारत्ने के बीच चौथे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। मेंडिस का स्थान लेने पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज आए, लेकिन जडेजा ने उन्हें चलता कर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया। मैथ्यूज का विकेट 116 के कुल योग पर गिरा। उन्होंने केवल दो रन बनाए। मैथ्यूज की विदाई के बाद उनका स्थान लेने आए डिकवेला ने करुणारत्ने का अच्छा साथ दिया और टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। करुणारत्ने ने अपनी 166 गेंदों की पारी में अभी तक नौ चौके लगाए हैं। डिकवेला ने अब तक 77 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए हैं।

मेजबान टीम पर हार का संकट बढ़ गया है। उसे अभी भी 358 रन बनाने हैं जबकि उसके पास पांच विकेट शेष हैं। चोटिल होने के कारण असेला गुणारत्ने बल्लेबाजी नहीं कर सकेंगे। श्रीलंका को आज का एक सत्र और रविवार के तीन सत्र बिताने हैं। भारत की ओर से जडेजा ने दो विकेट लिए हैं जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने एक-एक सफलता हासिल की है। शमी ने 10 के निजी योग पर उपुल थरंगा (10) को चलता किया जबकि उमेश ने दानुष्का गुणारत्ने को दो के निजी योग पर आउट किया। थरंगा जब आउट हुए तब कुल योग 22 था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Galle Test: Sri Lanka, chasing huge target, lose 4 wickets
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: galle test, live cricket score, india vs sri lanka, 1st test, day 4, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved