• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ने प्रायोजित की केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल टीम की जर्सी

Darwin Platform Group sponsors the jersey of KL Rahul-led Lucknow Super Giants IPL team - Cricket News in Hindi

मुंबई । डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज (डीपीजीसी) ने केएल राहुल के नेतृत्व वाले लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल टीम (एलएसजी) को समर्थन दिया है। टीम के सभी सदस्य अपने मैचों के दौरान डार्विन प्लेटफॉर्म लोगो के साथ जर्सी पहने नजर आएंगे। टीम के सदस्यों और लखनऊ सुपर जायंट्स के अधिकारियों के लिए जर्सी को डीपीजीसी द्वारा प्रायोजित किया गया है। डीपीजीसी के ग्रुप चेयरमैन अजय हरिनाथ सिंह ने यहां एक समारोह में एलएसजी कैप्टन केएल राहुल को ग्रुप की ब्रांडिंग वाली जर्सी भेंटकी। इस मौके को खास बनाने के लिए केएल राहुल और अजय हरिनाथ सिंह के दो बेटों अंकुल और प्रकुल ने केक काटकर इसकी शुरुआत की। केएल राहुल की टीम 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने उद्घाटन मैच में गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स अपने सभी मैच मुंबई और पुणे में खेलेगी। इस मौके पर राहुल ने टीम समर्थकों के लिए कुछ बल्ले और गेंद भी साइन की। “डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप देश में खेलों को लगातार बढ़ावा देता रहा है। उत्तर प्रदेश मे प्रमुख कंपनी सिंह एंड संस और डार्विन प्लेटफॉर्म कीजड़ें वहीं से उत्पन्न हुईं।लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ साझेदारी करनाहमारेलिएएक स्वाभाविक प्रयासऔरप्रगति है। डीपीजीसी ग्रुप के चेयरमैन अजय हरिनाथ सिंह, जिन्हें 'सुल्तानपुर के राजकुमार' के नाम से भी जाना जाता है, ने बताया, "टीम के लिए जर्सी को प्रायोजित करके एक भागीदार बनने का अवसर पाने के लिए हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं।" अजय हरिनाथ सिंह, जो लव (भगवान श्रीराम के पुत्र) के क्षत्रिय और सूर्यवंशी वंशज इक्ष्वाकु के वंश सेहैं, इन्होंने कहा, “एलएसजी उत्तर प्रदेश को सुर्खियों में लाएगा और हम आईपीएल में लखनऊ टीम को लेकर काफी आशान्वित हैं। जरूरत होने पर समूह भविष्य में भी इस टीम को हर प्रकार की सहायता प्रदान करेगी। 2022 की आईपीएल सिरीज़ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उद्घाटन संस्करण होगा, नामी और नए खिलाड़ियों से मिलकर बनी ये टीम सुपर क्रिकेटर केएल राहुल के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ बड़े सरप्राइज भी देगी।” एलएसजी कप्तान केएल राहुल को डीपीजीसी की पूरी नेतृत्व टीम से मिलवाया गया और उन्होंने लखनऊ टीम के साथ डीपीजीसी की साझेदारी की सराहना की। DPGC लीडरशिप टीम ने टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि राहुल के खिलाड़ियों से आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए अपना 100% देने की उम्मीद है। नई टीमें- गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स- टी20 लीग 2022 के 15वें संस्करण में पहली बार खेलेंगी। केएल राहुल एलएसजी की अगुवाई करेंगे और हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की अगुवाई करेंगे। एलएसजी के हेड कोच एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे क्रिकेटर), पूर्व भारतीय खिलाड़ी विजय दहिया (सहायक कोच), गौतम गंभीर (मेंटर), कप्तान केएल राहुल और टीम के सदस्य- मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, मार्क वुड, अवेश खान, अंकित राजपूत, के गौतम, दुशमंत चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव और काइल मेयर्स- के साथ एक्शन में नजर आएंगे। जर्सी डार्विन प्लेटफार्म लोगो दिखा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Darwin Platform Group sponsors the jersey of KL Rahul-led Lucknow Super Giants IPL team
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: darwin platform group, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved