• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बचपन के कोच ने कहा, 2019 विश्व कप खेलेंगे धोनी

कोलकाता। भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य का मानना है कि यह दिग्गज खिलाड़ी 2019 में होने वाले विश्व कप में खेलने की पूरी काबिलियत रखता है। चंचल ने शुक्रवार को धोनी के 36वें जन्मदिन पर यह बात कही। चंचल ने उनकी विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में खेली गई सबसे धीमी पारी के बारे में बात की। चंचल ने कहा, धोनी में अभी भी इतनी काबिलियत है कि वह 2019 का विश्व कप खेल सकें। भारत ने गुरुवार देर रात खेले गए पांचवें वनडे में विंडीज को आठ विकेट से मात देते हुए पांच मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। इस सीरीज का पहला मैच बारिश के भेंट चढ़ गया था।

चौथे वनडे में भारत को हार मिली थी और इसी मैच में धोनी अपने करियर की सबसे धीमी पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच में 114 गेंदों में महज 54 रन बनाए थे। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी और उनके विश्व कप में खेलने को लेकर काफी चर्चा होने लगी थी। चंचल से जब धोनी की उस धीमी पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हर दिन रविवार नहीं होता। वह उनके लिए खराब दिन नहीं था। हां वह उस मैच में अच्छे से नहीं खेले थे। वह कुछ छक्के नहीं मार पाए और भारत मैच हार गया। अगर वह मैच जीता ले जाते तो वह सर्वश्रेष्ठ फीनिशर माने जाते।

भारत को टी-20 विश्व कप, 50 ओवरों का विश्व कप, और टेस्ट में पहली बार नंबर-1 टीम बनाने वाले कप्तान के बारे में चंचल ने कहा कि जब सही समय होगा तब धोनी संन्यास का फैसला ले लेंगे। उन्होंने कहा, वह अभी भी सबसे फिट खिलाड़ी हैं। वह ऐसा खिलाड़ी है कि जब उसे लगेगा तो संन्यास ले लेगा। किसी को उसे कहने की जरुरत नहीं पड़ेगी, जैसा की उसने कप्तानी के समय किया था और इसी तरह अचानक से टेस्ट से संन्यास ले लिया था, यह कहते हुए कि उसमें अभी मजा नहीं आ रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-childhood coach says Dhoni will play 2019 World Cup
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ms dhoni, 36th birthday, childhood coach, chanchal bhattacharya, former india captain, 2019 cricket world cup\r\n, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved