• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 6

बर्थडे स्पेशल : उमेश यादव को ऐसे मिला था पहला अवसर, जानें...

नई दिल्ली। दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव बुधवार को अपना 30वां जन्म दिन मना रहे हैं। उमेश का जन्म 25 अक्टूबर 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुआ था। फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में उमेश और मोहम्मद शमी की जोड़ी को आराम देकर भुवनेश्वर कुमार व जसप्रीत बुमराह को आजमाया जा रहा है। उमेश में गजब का कौशल है। वे लगातार 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदें डालने की क्षमता रखते हैं।

उमेश इन और आउट स्विंगर दोनों करा सकते हैं। साथ ही उन्हें अच्छा उछाल मिलता है। उमेश ने विदर्भ के लिए अपने डेब्यू सीजन 2008-09 में चार मैच में 14.60 के औसत से 20 विकेट निकाले थे। उमेश ने वर्ष 2010 में आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। उन्हें भारत के लिए उसी साल पहली बार खेलने का मौका मिला।

कारण था मई में वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 विश्व कप में तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का चोटिल होना। ऐसे में उमेश को बुलाया गया। 2010 के नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका चयन कर लिया गया। हालांकि वे पहला टेस्ट दिल्ली में नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले। वर्ष 2012 में वे काफी चोटिल रहे। उन्होंने जून 2013 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी से वापसी की। उमेश वर्ष 2015 में न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया में आयोजित वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे।

उमेश ने 17.83 के औसत से 18 विकेट लिए। उमेश के 34 टेस्ट में 35.93 के औसत व 3.62 के इकोनोमी रेट से 94 और 71 वनडे में 32.25 के औसत व 5.94 के इकोनोमी रेट से 102 विकेट हो गए हैं। उसके अलावा उमेश एक टी20 मैच में भी टीम के सदस्य थे। उमेश के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उन्होंने 29 मई 2013 को फैशन डिजाइनर तान्या वाधवा को अपना जीवनसाथी बनाया।

अब हम देखते हैं टेस्ट व वनडे में उमेश यादव की सर्वश्रेष्ठ 5 गेंदबाजी :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Birth Day Special : Umesh Yadav turns 30 years old, see his top 5 bowling analysis
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: birth day special, umesh yadav, umesh 30 years old, top 5 bowling analysis, umesh yadav birth day, indian fast bowler umesh, india vs newzealand, special story on cricket records, tanya wadhwa, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved