• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

BCCI ने प्रशिक्षकों के शिक्षण के लिए CA से किया करार

BCCI contracts contract with CA for instructors - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मान्यता प्राप्त प्रशिक्षकों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्रणाली से शिक्षित करने के उद्देश्य से क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के साथ करार किया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इस नए करार के तहत आस्ट्रेलिया के कोच भारत आकर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भारतीय कोचों को प्रशिक्षित करेंगे।

बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है, इस करार के अनुसार बीसीसीआई और सीए इस तरह के शिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे। सीए ने इस प्रस्ताव को मान लिया है और वह एनसीए में 21 मार्च से एक अप्रैल के बीच लेवल-2 के कोचिंग कार्यक्रम के लिए अपने कोच यहां भेजेगा। बयान के मुताबिक, इस दौरान 25-25 कोचों के दो समूह इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे ताकि बीसीसीआई अपने कोचों की काबिलियत को और निखार सके। पहले 25 महिला कोचों के लिए शिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उसके बाद 25 पुरुष कोचों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

बयान में कहा गया है, कार्यक्रम के शुरुआती दौर में कोचिंग की पद्धति पर ध्यान दिया जाएगा ताकि प्रशिक्षक आज के दौर की नई पद्धति को सीख सकें। बीसीसीआई का मानना है कि प्रशिक्षकों को इस कार्यक्रम से लाभ मिलेगा और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बयान के मुताबिक, भविष्य में इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहां बीसीसीआई और सीए साथ मिलकर खेल के विकास के लिए काम करेंगे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BCCI contracts contract with CA for instructors
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bcci, trainers, cricket australia, australia coach, national cricket academy, nca, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved