• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

लेग स्पिनर एडम जम्पा ने दूसरे वनडे में इनके विकेट को बताया अहम

जम्पा ने कहा, सही लैंथ हासिल करना बहुत जरूरी है। मैं पहले मैच में उस तरह नहीं कर पाया जिस तरह चाहता था। एक ओवर में इस तरह से मार खाना निराशाजनक था लेकिन उनको आउट करना अच्छा रहा, जिससे वे 320 के करीब जाने के बजाए 280 पर ही रुक गए। आप इस स्थिति में से कैसे निकलते हो इस पर काफी कुछ निर्भर करता है। अगर मैं दोबारा इस स्थिति में पड़ा तो मैं उन्हें जल्दी आउट करने की कोशिश करूंगा।

उन्होंने कहा, एक टीम के बेहद कम स्कोर पर तीन विकेट गिरा देना और फिर उन्हें अच्छे स्कोर तक जाने देना, यह निराशाजनक है। 20 ओवर खेलना मुश्किल था। विकेट स्पिन ले रही थी और कलाई के स्पिनरों को पकड़ पाना मुश्किल हो रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरूआत की थी और नाथन कोल्टर नाइल ने भारत के तीन विकेट 11 रनों पर ही झटक लिए थे, लेकिन पांड्या और धोनी ने टीम को संकट से बाहर निकालते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया।

जम्पा ने कहा कि उनकी टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी विविधता है। जम्पा के मुताबिक, हमारे पास कई विकल्प मौजूद हैं। हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं। भारत ने पहले मैच में हमारे खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी। खासकर तब जब हमारे चार विकेट गिर गए थे और फिर उनके दो स्पिनर आए। उन्हें पकड़ पाना मुश्किल हो रहा था। मेरा मानना है कि अगर पूरे 50 ओवर का खेल होता तो शायद कुछ अलग परिणाम हो सकता था। लेकिन जब 20 ओवर का मैच होता है तो काफी मुश्किल हो जाता है।

ये भी पढ़ें - भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के नाम है यह खास रिकॉर्ड, देखें...

यह भी पढ़े

Web Title-Australian leg spinner Adam Zampa says, MS Dhoni wicket will be key in kolkata odi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: australian leg spinner adam zampa, ms dhoni, kolkata odi, adam zampa, india vs australia, second odi, odi series 2017, hardik pandya, zampa dhoni, zampa hardik, chennai odi, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved