नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 35 वर्षीय डिविलियर्स फिलहाल आईपीएल-12 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डिविलियर्स ने रविवार को बेंगलुरू में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही एक विशेष उपलब्धि हासिल कर ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह उनका 150वां आईपीएल मैच था। तीसरे नंबर (वन डाउन) पर उतरे डिविलियर्स ने 19 गेंदों पर तीन चौकों व एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। बेंगलोर यह मुकाबला एक रन से हार गया। वैसे डिविलियर्स इस आईपीएल में अब तक बढिय़ा फॉर्म दिखाते हुए चार अर्धशतक लगा चुके हैं।
आरसीबी से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के सदस्य रहे डिविलियर्स के 150 आईपीएल मुकाबलों में 4285 रन हो गए हैं। उनका औसत 40.04 व स्ट्राइक रेट 151.03 है। डिविलियर्स के खाते में 32 अर्धशतक और तीन शतक हैं। टॉप स्कोर नाबाद 133 रन है।
अब हम देखेंगे सर्वाधिक आईपीएल मैच खेलने वाले 5 और विदेशी खिलाडिय़ों का प्रदर्शन :-
आईपीएल के 15 साल के अस्तित्व में कई खिलाड़ियों ने जलवे बिखेरे
आईपीएल 2022 - कड़े मुकाबले के बीच लखनऊ ने केकेआर को दो रन से दी शिकस्त
लगातार खिलाड़ियों के बदलाव से कोलकाता का प्रदर्शन रहा खराब : पीटरसन
Daily Horoscope