नई दिल्ली। आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 (ICC ODI World Cup 2019) का रोमांचक अंत हो गया। मेजबान इंग्लैंड ने रविवार को लॉड्र्स में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपरओवर में बाउंड्री के आधार पर हरा दिया। यह क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड का पहला खिताब है। फाइनल लो स्कोरिंग रहा और इसमें तीन अर्धशतक ही लगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि पूरे विश्व कप की बात करें तो इसमें फैंस को कुल 31 शतक देखने को मिले। विश्व कप शुरू होने से पहले भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के साथ ही थम गया। भारत के लिए इस विश्व कप में दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पांच सैकड़े उड़ाए और इतिहास बना डाला।
रोहित सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में छठे स्थान पर रहे। उन्होंने 16 जून को मैनचेस्टर में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 140 रन बनाए। उन्होंने 113 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके व 3 छक्के जमाए। बरसात से बाधित यह मैच भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 89 रन से जीता और रोहित मैन ऑफ द मैच चुने गए।
अब हम देखेंगे विश्व कप 2019 में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां :-
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरफुल चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
हॉकी इंडिया ने बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले मैचों के लिए टीम की घोषणा की
उमरान में शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता : परवेज रसूल
Daily Horoscope