• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

विश्व स्तर के खिलाडिय़ों के साथ अभ्यास करने पर बोले सौरभ वर्मा

नई दिल्ली। भारत के उभरते हुए पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा का कहना है कि आने वाले साल में उनका लक्ष्य चोटमुक्त रहना और कोर्ट पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना होगा। सौरभ ने कहा कि 2018 में उनका कोई निश्चित लक्ष्य नहीं है, लेकिन वे बेहतर प्रदर्शन करने और अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। सौरभ अभी प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन में लीग की नई टीम अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स के लिए खेल रहे हैं।

आईएएनएस से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश अगले साल चोटमुक्त रहते हुए बेहतर प्रदर्शन की होगी। सौरभ ने कहा, 2018 में कोई निश्चित लक्ष्य नहीं है, लेकिन यही है कि मैं अपने आप को चोट से मुक्त रखूं और ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट खेलूं तो निश्चित तौर पर मैं अच्छा करूंगा। सौरभ ने इसकी वजह 2017 में चोट के कारण कोर्ट से दूर रहना बताई। उन्होंने कहा कि 2017 की शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन बीच में चोट के कारण मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सका।

बकौल सौरभ, 2017 की शुरुआत मेरी अच्छी हुई थी। शुरुआत में मैं जीपी गोल्ड लेवल पर क्वार्टर फाइनल तक खेल रहा था, लेकिन साल के बीच में चोट लगी तो इसकी वजह से जो मैं आगे बढ़ रहा था उस पर ब्रेक लग गया। यही सीखने को मिला है कि अगर मैं लगातार अपने आप को चोट मुक्त रखूंगा तो मैं अगले स्तर पर जा सकता हूं। पीबीएल में मैच 15 अंक प्रणाली के साथ खेले जा रहे हैं, इस पर जब सौरभ से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि इस प्रारुप में खिलाड़ी को हमेशा तैयार रहना पड़ता है।

उन्होंने कहा, शॉर्ट फॉर्मेट है, जल्दी तो होता ही है। लेकिन साथ ही आपको इस प्रारुप में हमेशा तैयार रहना पड़ता है कभी भी आप ढिलाई नहीं बरत सकते। क्योंकि अगर आप 10-2 से भी आगे हैं तो यह भी इतनी बड़ी बढ़त नहीं मानी जा रही है क्योंकि मैंने जो पिछले कुछ मैचे देखें हैं वो इस स्कोर से भी बदले हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PBL : Sourabh Verma reaction about practice with world level shuttlers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pbl, sourabh verma, world level shuttlers, premier badminton league, pbl-3, ahmedabad smash masters, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved