इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 अगस्त 2017, 07:33 AM (IST)

आप की तरह ज्यादातर लोग वाई-फाई का इस्तेमाल अपने फोन, टैबलेट्स और लैपटॉप्स पर महज इंटरनेट यूज करने के लिए करते हैं। लेकिन सही ऐप्स के साथ आप वाई-फाई से काफी कुछ अलग हटकर भी कर सकते हैं। आगे जानेंगे हम कौन है ये काम... [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]


ग्रुप प्ले को सबसे पहले सैमसंग ने अपने फोन और टैबलेट्स में पेश किया था। ग्रुप प्ले के साथ आप वाई-फाई का इस्तेमाल कर अपनी डिवाइस से अपने आसपास मौजूद अन्य डिवाइसेज पर तत्काल म्यूजिक शेयर और प्ले कर सकते हैं। लेकिन सभी डिवाइसेज का एक ही वाईफाई नेटवर्क से जुड़ा होना जरूरी है। आपको ऐप डाउनलोड करना होगा और उसके बाद इसे अन्य डिवाइसेज से कनेक्ट करना होगा।

मल्टिपल मॉनिटर्स आपकी प्रॉडक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं। हालांकि, अगर आप इन्हें इंस्टॉल नहीं कर सकते तो आप कोई मौजूदा टैबलेट या फोन सेकेंड डिस्प्ले के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। एयर डिस्प्ले 2 (ऐंड्रॉयड के लिए 636 रुपये में, आईओएस के लिए 620 रुपये में) के साथ आप ऐंड्रॉयड डिवाइस या ऐपल आईफोन, आईपैड को अपने कंप्यूटर के लिए सेकेंड मॉनिटर के तौर पर यूज कर सकते हैं। दोनों डिवाइसेज का एक ही वाई-फाई से कनेक्ट होना जरूरी है और एडिशनल सर्वर सॉफ्टवेयर को अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर पर इंस्टॉल करना होगा। ये फिलहाल विंडोज 10 को सपोर्ट नहीं करता है।

अगर आप अक्सर अपने ऐंड्रॉयड फोन को कंप्यूटर के साथ डेटा ट्रांसफर के लिए कनेक्ट करते हैं तो एयरड्रॉयड आपकी लाइफ को आसान बना देता है। यह फ्री है और आपके ऐंड्रॉयड फोन और कंप्यूटर के बीच एक वायरलेस कनेक्शन बनाता है। इंस्टॉल कर ऐप को अपने फोन में खोलिए और अपने पीसी में ब्राउजर पर बेव.ऐंड्रॉयड डॉट कॉम खोलिए। आप कंप्यूटर स्क्रीन पर क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं ताकि सिक्योर कनेक्शन पा सकें। इसके बाद आप अपने फोन का बैकअप ले सकते हैं, ब्राउजर से अपने एसएमएस भेज या रिसीव कर सकते हैं, फोन नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

सभी आईओएस डिवाइसेज में लिमिटेड स्टोरेज होता है। अगर आप अपनी डिवाइस पर कई विडियो देखना चाहते हैं तो स्टोरेज लिमिट एक बड़ी दिक्कत है। अपने वाई-फाई नेटवर्क में आप इस इश्यू को एक एप एयर वीडियो एचडी (आईओएस पर 620 रुपये में) के जरिए सॉल्व कर सकते हैं। सर्वर सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा और सर्वर के चलने पर सभी फोल्डर्स को जोड़ लीजिए, जहां आपके विडियोज स्टोर्ड हैं।

प्लेक्स एक फ्री, क्रॉस-प्लेटफॉर्म, मीडिया प्लेयर सर्वर है, जो विंडोज, मैक और लाइनक्स पर उपलब्ध है। आप इसे वीडियो, ऑडियो चलाने और अपने कंप्यूटर पर मौजूद फोटो देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते

आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट को अपने कंप्यूटर के लिए रिमोट कंट्रोल के तौर पर बदल सकते हैं, यह वाई-फाई पर काम करता है। आपको स्क्रीन की ओर डिवाइस का मुंह करने की जरूरत है और यह दूसरे कमरे से भी काम करता है। ऐंड्रॉयड यूजर्स मोबाइल माउस लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं और बाद में पेड वर्जन खरीद सकते हैं।