...जब दुल्हन की निकली 5 साल की बेटी और 4 पति

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 अक्टूबर 2016, 09:52 AM (IST)

कानपुर। बाप बड़ा ना भैय्या सबसे बड़ा रुपैय्याए जी हां ऐसा ही एक मामला कानपुर में देखने को मिल रहा है जहां एक सम्भ्रान्त परिवार में बहू बनकर आई एक लड़की ने ऐसी साजिस रची कि पूरा परिवार दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। लड़की ने अपने पति पर चार शादी करने का आरोप लगाकर जेल भिजवाया पर यहाँ कहानी ही कुछ और निकल कर सामने आयी है। यह लड़की ही पहले से तीन शादिया रचा चुकी थी। आज प्रेस वार्ता में पीडित पति व उसके परिजनों ने मामले का खुलासा किया और पुलिस द्वारा सुनवायी न किये जाने का आरोप लगाया। कानपुर के रहने वाले पेण्ट कारोबारी सुभास अग्रवाल ने अपने लड़के रोहित की शादी कन्नौज के रहने वाले राजेश गुप्ता की बेटी सिल्की के साथ मंदिर में हुई थी।

सिल्की के पति रोहित के मुताबिक अखबार में शादी का विज्ञापन दिया था जिसके बाद रोहित और सिल्की की व्हाट्स अप पर बात होने लगी। बातचीत के दौरान सिल्की ने रोहित को बताया कि उसकी भी पहले शादी हो चुकी थी लेकिन बीमारी के चलते पति की मौत हो गयी थी। रोहित के मुताबिक बातचीत के दौरान सिल्की को मना कर दिया था की तुमसे शादी नहीं कर सकता लेकिन परिवार वालो के दखल के बाद दोनों की मंदिर में शादी करवा दी गयी। चार महीने तक तो सबकुछ सही चलता रहा उसके बाद पता चला की सिल्की की एक करीब 5 साल की बेटी है, जो लखनऊ में अपने रिश्तेदार के घर में रहती है यह बात सिल्की ने छिपाई।

सिल्की के पति रोहित ने जब इसके ताऊ को यह बात बताई तो उन्होंने कहा कि यह दबंग लड़की है यह कुछ भी कर सकती है। रोहित का कहना है की शादी के बाद सिल्की ने बताया की वह शराब पीती है और पान मसाला खाती थी। उसने यह भी बताया कि इससे पहले भी सिल्की ने एक सरदार के साथ शादी की और एक अमित गुप्ता नाम के युवक से भी की थी। और बाद में मेरे पूरे परिवार को फँसा दिया तथा सब कुछ मकान का ताला तोड़कर कब्जे में लें लिया और लाखो रुपये भी लूट लिये तथा एटीएम से भी पैसे निकाले पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की है।

रोहित की भाभी रश्मी अग्रवाल ने बताया कि काकादेव थाना पुलिस ने सिल्की की तहरीर पर 22 अप्रैल 2016 को रोहितए कपिलए रश्मिए ससुर सुभाष अग्रवालए सास गुलशन अग्रवाल और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 498। ए 323, 504, 506, 508, 328, 376, 313, 120, और 3ध्4 दहेज़ एक्ट में मामला दर्ज कर लिया लिया था। पुलिस ने सिल्की के पति रोहित और कपिल को 6 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रोहित के पिता सुभास अग्रवाल ने अपने वकील से मिलकर किसी तरह अपने दोनों बेटो की जमानत करवाई। उसने घर में कब्जा कर लिया है। पुलिस से कहती है कि मेरे पास कोर्ट का आदेश है। घर की अलमारी में एटीएम कार्ड था जिसका पासवर्ड लिखा रखा था। उससे पैसे निकाल लिये थे। बड़ी भाग दौड़ के बाद मामला तो दर्ज हुआ पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है। पुलिस भी मामले में सुनवाई नहीं कर रही है।