दिव्या भारती....एक अनसुलझी पहेली

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 4:31 PM (IST)

दिव्या भारती बॉलीवुड की दुनिया का उभरता हुआ सितारा थी। लेकिन जब तक यह सितारा फ़िल्मी दुनिया में अपनी रोशनी बिखेर पाता उससे पहले ही वह इस दुनिया को अलविदा कह गयी। शायद ही कोई होगा जो उन्हें असल जिंदगी और पर्दे पर देखकर दीवाना ना हुआ हो। उनकी खूबसूरती और चेहरे का भोलापन लोगों को उनकी ओर खींच लेता था। उनकी छोटी सी जिंदगी जितनी खूबसूरत थी उतनी ही रोमांच और रहस्य से भरी हुई थी। दिव्या ने फ़िल्मी दुनिया में कदम तेलुगु फिल्म बॉबीली राजा से कदम रखा था। दिव्या ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदायगी से लोगो को अपना फैन बना लिया था। सिर्फ 19 साल की उम्र में दिव्या की अकस्मात मौत हो गयी, जो आज तक एक रहस्य बनी हुई। इसी क्रम में हम यहां दिव्या भारती की मौत के सम्बन्ध में कुछ तथ्यों को आपके सामने रखने जा रहे हैं, जो आप शायद ही जानते हों.......
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दिव्या की मौत 5 अप्रैल को हुई। बता दें इसी दिन दिव्या ने मुम्बई के वर्सोवा इलाके में एक फ्लैट खरीदा था। जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित थी। उन्होंने फ्लैट लेने की जानकरी पहले अपने भाई को दी। दिव्या को अपने नए फ्लैट की इतनी ख़ुशी थी कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग को अगले दिन के लिए कैंसल कर दिया था। बताया जाता है मौत से पहले दिव्या के खास दोस्त नीता लुल्ला और उनके पति उन्हें फ़्लैट की मुबारकबाद देने पहुंचे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्या की मौत के दिन उनके घर में नीता उनके पति और दिव्या के मैड अमृता मौजूद थी। श्याम लुल्ला करीब 10 बजे दिव्या के फ़्लैट पर पहुंचे थे। तीनो लिविंग रूम में बैठकर टीवी देख रहे थे। उसी दौरान दिव्या किचन से कुछ लेने के लिए चली गयी।

बता दें, दिव्या के लिविंग रूम से जुडी कोई बालकनी नहीं थी बल्कि एक बड़ी सी खिड़की जिसपर कोई भी ग्रिल मौजूद नहीं था। उनके फ़्लैट के ठीक नीच कार पार्किंग एरिया था।रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्या किचन से वापस आकर उस खिड़की पर बैठ गयी। खिड़की की दीवार पतली होने के कारण वह अपना सन्तुलन खो बैठी और नीचे गिर पड़ी।

दिव्या की चीखने की आवाज सुनकर जब तक नीता और उनके पति वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा दिव्या नीचे खून से लथपथ पड़ी हुई है। उन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया। हांलांकि उनकी नब्ज काफी धीमी हो चुकी थी, उन्होंने अंतिम सांस कूपर हॉस्पिटल में ली।

दिव्या की नौकरानी को दिव्या की मौत से काफी सदमा लगा था। बता दें वह दिव्या की देखरेख उनके जन्म से कर रहीं थी। उन्हें दिव्या की मौत सदमा लगा कि उनकी मौत भी दिव्या की मृत्यु के एक महीने बाद हो गयी।

कहा जाता है कि दिव्या की मौत के पीछे अंडरवर्ल्ड माफिया का हाथ है। हालांकि अभी तक यह बात साफ़ नहीं हुई हैं। इतना ही नहीं दिव्या के मौत के पीछे उनके पति साजिद पर भी कई बार उंगलियां उठ चुकी हैं। हालांकि दिव्या की मौत सच क्या है ये आज तक किसी को भी नई पता।